मुजफ्फरनगर. मोरना में जानसठ मार्ग पर व्यापार मण्डल द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें लाला हरिगोपाल माहेश्वरी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा अन्य सदस्यों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर मोरना में आयोजित व्यापार मंडल की सभा में पहुंचे पूर्व विधायक व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अशोक कंसल, जिला महामंत्री श्यामसिंह सैनी, प्रदेश मंत्री सुनील तायल व पंकज माहेश्वरी द्वारा व्यापारियों की सर्वसम्मति से लाला हरिगोपाल माहेश्वरी को मोरना व्यापार मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा संदीप गुप्ता को महामंत्री मनोनीत किया गया। हरिगोपाल माहेश्वरी ने कहा कि मोरना में व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
पूर्व में घटी घटनाएं व्यापारियों को चिन्ता पैदा कर देने वाली हैं। मोरना के व्यापारी कठिन समय से गुजरे हैं। एकजुटता के साथ व्यापारी अपने हितों को लेकर समन्वय के साथ आगे बढेंगे। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, पवन पाल, डॉ. सुनील पाल, यामीन मलिक, आदेश अग्रवाल, टिंकू वर्मा, कंवरपाल, पप्पू, मदन अरोरा, तराबुदीन, मनोज, चन्द्रपाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।