मेरठ, 11 सितम्बर। हिन्दू स्वाभिामान संस्था के जिलाध्यक्ष राहुल तोमर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आवास विकास कार्यालय शास्त्रीनगर के निर्णयों के विरोध में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध निर्माणों के संबंध में मुख्यमंत्री जी के आदेशों को आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता हवा में उड़ा रहे हैं और कार्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से बने कास्मेटिक सैंटर को नहीं तोड़ा जा रहा है जोकि भवन के निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में गौरव शर्मा, दीपक कुमार, भोला सिंह, अनिल, अमित, राजू, मूलचंद सैनी, विकास, गौरव पांडे, सौरव आदि उपस्थित रहे।
loading...