मेरठ 28 नवंबर। आज करन पब्लिक स्कूल में 5 नवंबर से 10 नवंबर तक पानीपत में हुए सीबीएसई नेशनल हाॅकी टूर्नामंेट में करन पब्लिक स्कूल की अंडर 17 बालिका हाॅकी टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया।
पहले मैच में आर्य गल्र्स पब्लिक स्कूल पानीपत को 4-2 से हरा दिया और अगले मैच में ईरा इंटरनेशनल महाराष्ट्रको 2-0 से पराजित करते हुए सेमीफाईनल में जगह बनाई।
वहीं खालसा पब्लिक स्कूल अमृतसर की टीम ने करन की टीम को 1-0 से हरा दिया। इस दौरान मेरठ पहुंची टीम का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हाॅकी कोच सुशील त्यागी, प्रभा ठाकुर, बीना शर्मा आदि मौजूद रहें।
loading...