आग लगने से स्वाहा हुई सैकड़ो झुग्गी झोपड़ी, मचा हड़कंप

0
1175

मेरठ 26 मार्च। आग लगने से करीब 500 से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गई। आज तड़के करीब 3ः30 बजे लगी आग के बाद एक के बाद एक सैकड़ो झुग्गी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के आशियाना काॅलोनी की है। जहां एक मैदान में करीब ढाई हजार से ज्यादा झुग्गी झोपडी में हजारो परिवार रहते थे बताया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट के कारण एक झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई थी। जिसके बाद एक के बाद एक सैकड़ो झोपड़ियो को आग ने अपने आगोश ले लिया। सघन आबादी वाले इस इलाके में कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है इसीलिए झुगियों को बचाया नहीं जा सका ।लेकिन एक राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। 5 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू आॅपरेशन में आग पर बमुश्किल काबू पाया गया है। दमकल दर्जनभर से ज्यादा गाड़िया और करीब 50 से भी ज्यादा फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। गरीब लोगों के लाखो रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया लेकिन किसी की भी जनहानि नहीं हुई फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है। माना जा रहा है कि ये एक हादसा है ।लेकिन यह एक साजिश भी हो सकती है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि कहीं किसी ने साजिश के तहत झुग्गियों में आग तो नहीं लगा दी। कहा जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने में कुछ नशेड़ियों का हाथ हो सकता है। बरहाल जो भी पुलिस तहरीर के आधर पर जांच में जुट गई है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here