मेरठ 01 फरवरी। शासन की योजनाओं के तहत पारदर्शी वातावरण में जनहित की चल रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना तथा पूरे जनपद में कानून और शांति व्यवस्था तथा सदभाव व भाईचारा बना रहें। यह हमारी प्राथमिकताएं हैं। उक्त शब्द नवांगत जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा द्वारा आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहे गए। जनपद की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए जब नए डीएम से पूछा गया कि इस शहर मंे जाम, अवैध निर्माण, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे, भूमाफियाओं की दंबगई, कुछ राजस्व से संबंध अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकार को राजस्व से पहुंचाए जाने वाले नुकसान को रोकने के लिये आप क्या कदम उठाएंगे। तो अनिल ढिंगरा का स्पष्ट कहना था कि यह ऐसी बात हंै जिनसे संबंध किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा और शासन हित में उसके खिलाफ कार्रवाई कठोर होगी।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पत्रकारों से अच्छा तालमेल रहेगा। आप लोगों के सहयोग से सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा। तथा जनता के लिये हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे। किसी भी फरियादी की समस्या को सुनकर उसका समय के अनुसार निस्तारण कराने की हमारी भरपूर कोशिश रहेगी। इससे पूर्व लगभग दस बजे सर्किट हाउस पहुंचे डीएम अनिल ढिंगरा का सर्वप्रथम सीडीओ आर्यिका आखोरी, एडीएम सिटी मुकेश चंद, सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, उपनिदेशक सूचना डा. बजाहत हुसैन, सूचना अधिकारी गजे सिंह आदि सहित तमाम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तथा नए डीएम ने गार्ड आॅफ आॅनर भी लिया। तत्पश्चात यहीं सहयोगियों अफसरों से परिचय प्राप्त कर वो टेजरी पहुंचे जहां सहायक कोषागार अधिकारी डा. राघवेंद्र सिंह ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। यहां से चार्ज लेने के उपरांत नए जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा ने बचत भवन पहुंचकर पत्रकारों से वार्तालाप की। और बड़े स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की हर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी। यहां बड़े ही आत्मविश्वास और नपे तुले शब्दों में उनके द्वारा संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा गया कि दलालों की किसी भी मामले में दखल अंदाजी नहीं होगी। हर व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ मिलेगा। यहां से डीएम अपने कार्यालय पहुंचे तो यहां सबसे पहला ज्ञापन व्यापारी नेता विपुल सिंघल द्वारा देवेंद्र गोयल के साथ विवाह मंडप वालों की समस्याओं से संबंध सौंपा गया।
शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकताः अनिल ढिंगरा, गलत काम करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
loading...