मेरठ 27 सिंतबर। मेरठ विकास प्राधिकारण के क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों को कमिश्नर द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाते रहे है और स्पष्ट कहा जा रहा है की जो अधिकारी अवैध निर्माणों से सबंध अपनी जिम्मेदारियों का पालन नही करेगा उसके खिलाफ होगी कार्यवाही वीसी एमडीए श्री सीताराम यादव व सेकेट्री राजकुमार इस संदर्भ में काफी प्रयास अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए कर रहे है उसके बावजूद डी जोन में धड़ल्ले से नये अवैध निर्माण हो रहे है तथा पुरानों के खिलाफ नही हो रही कोई कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा है की आखिर सर्किल के जेई के सिर पर किसका हाथ है जो वो अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों को रोकने की बजाय उन्हे जल्दी जल्दी पूरा कराने की कोशिश में लगा है और पुरानों के खिलाफ कोई कार्यवाही मंडलायुक्त के आदेशों के बावजूद उसके द्वारा ना तो करायी जा रही है और ना ही की जा रही है।
जेई के अवैध निर्माण कराने का जीता जागता सबूत टेलीफोन एक्सचेंज के पास मानचित्र पास के नाम पर चित्र में होता यह नजर आ रहा यह निर्माण है। बताते है की शासन की निर्माण नीति के अनुसार किसी भी एंगल से यह निर्माण नही हो रहा लेकिन जेई इसकों रोकने की कार्यवाही क्योनही कर रहा है यह चर्चा का विषय है।
loading...