मेरठ 6 अक्टूबर। गढ़ रोड से मंगलपांडे नगर की ओर नाले के किनारे जाने वाले मार्ग के मुख्य सड़क पर हो रहा चित्र में नजर आ रहा निर्माण। बताते हैं कि पूरी तौर पर अवैध और शासन की निर्माण नीति के बिल्कुल विपरीत है। तीन मंजिल पर लैंटर पड़ गया और चैथे मंजिल की हो रही तैयारी से संबंध इस निर्माण के बारे में जानकारों का मौखिक रूप से कहना है कि क्षेत्र के जोन प्रभारी विश्म्बर सिंह व ऐई संजीव शुक्ला तथा शशी भूषण नामक अवैध निर्माण रोकने से संबंध आवास विकास के अधिकारियों से अतिरिक्त अधिक्षण अभियंता व अपर आयुक्त का भी वरदहस्त अवैध निर्माणकर्ता को प्राप्त बताया जाता है क्योंकि मौखिक सूत्रों में चर्चा है कि कई बार इस निर्माण की शिकायत अपर आयुक्त आवास और अधिक्षण अभियंता से की जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा कोई कदम इस संदर्भ में न उठाए जाने से यह अवैध निर्माण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इतना ही नहीं इस रोड पर और भी अनेक निर्माण घरों को ताड़ेकर काॅमर्शियल उपयोग लिये किये जा रहे है बताया जाता है कि कुछ लोग इन निर्माणों को लेकर मंडलायुक्त को लिखित शिकायत करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के साथ आवास विकास के क्षेत्र और खासकर मंगल पांडे नगर में बढ़ रहे अवैध निर्माणों की ओर उनका ध्यान आकर्षित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
मंडलायुक्त जीः आवास विकास के बड़े अधिकारियों का वरदहस्त मिल रहा बताया जाता है अवैध निर्माणकर्ता को
loading...