मेरठ 14 दिसम्बर। कमिश्नर और वीसी के कई बार चित्र में पीएल शर्मा रोड पर यूकों बैंक के निकट तिलक रोड पर मोड़ पर हरें पेड़ काटकर अवैध निर्माण को रोकने से सबंध अधिकारियों को इस निर्माण और इसके कर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये जाने के बावजूद यह निर्माण हो गया और अब शोरूम खुलने की तैयारी चल रही है आखिर ऐईई और जेईई किस कारण से इस निर्माण की ओर से आंखे मूंदे बैठे है और उन्हे उच्च अधिकारियों के आदेशों की कोई चिंता क्यो नही है यह एमडीए वीसी और सचिव को देखना होगा की शासन की निर्माण नीति के विपरित हुए इस निर्माण को बचाने के लिए अधिकारी क्यो प्रयासरत है।
वीसी साहब बेगमपुल चैराहें से काॅपरेटिव चैपले तक पीएलशर्मा रोड, तिलक रोड आदि गलियों और मुख्यमार्गो पर लगभग 1 दर्जन अवैध, काॅमशियल व रिहाइशी काॅम्पलैक्सों के निर्माण जोन प्रभारी और ऐईई जेईई की सहमति से हो रहे बताये जाते है। जानकारों का कहना है की अगर सही प्रकार से इनकी जांच और कार्यवाही हो जाये तो करोड़ों रूपये मानचित्र और कम्पाउड शुक्ल से विभाग को मिल सकते और शहर में लगने वाले जाम से भी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही होने से छुटकारा मिल सकता है।
उपाध्यक्ष सचिव दे ध्यान, अधिकारियों की मिली भगत से नीम के पेड़ काटकर हो गया यह अवैध निर्माण
loading...