शारदा रोड पर साड़ी के शोरूम का अवैध निर्माण वीसी दें ध्यान

0
1409

मेरठ 19 जून। मेरठ मंडलायुक्त डा. प्रभात कुमार द्वारा अवैध निर्माणों के प्रति अपनाए जा रहे सख्त रूख के चलते वीसी श्री योगेंद्र यादव भरपूर शक्ति अवैध निर्माणों को रोकने के लिये दिखा रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र के जोन प्रभारी अजित त्यागी द्वारा अपने क्षेत्र में कई निर्माणों पर सील लगाकर निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई थानों में एफआईआर और उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को शुरू किया गया है लेकिन अवैध निर्माणकर्ता भी लगता है मानने को तैयार नहीं है। इसके उदाहरण के रूप में थाना ब्रहमपुरी के क्षेत्र शारदा रोड पर शहर के एक प्रमुख साड़ी व्यापारी द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को देखा जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक उक्त निर्माण कौन से साड़ी वाले का है और उसका मानचित्र पास है या नहीं। है तो काॅमर्शियल है या घरेलू। अथवा सरकार की निर्माण नीति के तहत यह शोरूम बन रहा है या नहीं। इसकी खोज की जा रही।
दूसरी ओर निर्माण संबंधित जानकारी रखने वालों का कहना था कि यह निर्माण पूर्णतः अवैध है। अगर कोई मानचित्र पास है तो उसके विपरीत बन रहा है। क्योंकि जिस प्रकार उसका निर्माण हो रहा है उस हिसाब से यह निर्माण नहीं हो सकता। और न ही इसका नक्शा पास हो सकता है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here