मेरठ 20 सिंतबर। मेरठ मंडलायुक्त द्वारा भले ही अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे हो लेकिन शायद आवास विकास के अवैध निर्माण रोकने से संबंध अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नजर नही आ रही है इस संदर्भ में सूत्रों से प्राप्त विवरण के अनुसार विक्टोरिया पार्क नाले के पुल से गढ़ रोड के बीच शासन की निर्माण नीति के विपरित मंगल पांडे नगर के अवैध निर्माणों तथा रिहाईशी फ्लैटों पर काॅमशर््िायल निर्माण और गतिविधियां युद्ध स्तर पर चल रही है लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में कोई कार्यवाही ना किये जाने से मकान तोड़कर फ्लैट बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है । चित्र में मंगल पांडे नगर में सड़क किनारे नाले के निकट यह निर्माण इसका जीता जागता प्रमाण है।
loading...