मेरठ 17 सिंतबर। बच्चा पार्क शर्मा स्मारक मैदान के निकट स्थित आईएमए हाॅल में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधीवेशन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. के.के. अग्रवाल आईएमए के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. आरएन टंडन, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. विनय गुप्ता, सचिव डाॅ. राजेश सिंह, सीजीपी के डायरेक्टर डाॅ. राजीव वाष्णेय, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. विनय अग्रवाल, डाॅ. शरद अग्रवाल आदि सहित भारी तादाद में अनेकों जिलों व प्रदेशों से आये चिकित्सकों ने भाग लिया। अधिवेशन के संयोजक चेयरमेन डाॅ. एमके बंसल की देखरेख में मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया चित्र में डाॅ. एमके. बंसल, डाॅ. वीरोत्तम तोमर, डाॅ. रेनू भगत और डाॅ. के.के. अग्रवाल दीप प्रज्जवलित करते नजर आ रहे है। इसके अलावा इस मौके पर उपलब्धि प्राप्त डाॅक्टरों को सम्मानित तथा आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। अपने स्वागत भाषण में डाॅ. वीरोत्तम तोमर ने आगान्तुकों का स्वागत करने के साथ ही अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला और डाॅक्टरों पर आये दिन आ रही मुसिबतों की भी चर्चा की। आगान्तुकों का स्वागत डाॅ. एमके. बंसल, डाॅ. अमित उपाध्याय, डाॅ. रेनू भगत,डाॅ. चिकारा, ऋषि भाटिया, डाॅ. उमंग अरोड़ा, डाॅ. शिशिर जैन आदि ने किया। अधिवेशन में चिकित्सा के क्षेत्र में बीमारियो के नये नये इलाजो और दवाओ की भी जानकारी विस्तार से दी गयी।
आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नये नये अविष्कारों व डाॅक्टरो के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
loading...