मेरठ 9 मार्च। कैंट क्षेत्र के माल रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय कालेज में आज भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बैनरतले भाजपाईयों द्वारा क्षेत्रीय विस्तारक बैठक की गई। जिसमें पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा का राज कायम हुआ है तब से लोगों का रूझान भी मोदी व योगी जी की ओर आकर्षित होने लगा है। जो वादे केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता से किये वह तेजी से किये जा रहे हैं। संगीन घटनाएं खत्म होने लगी हैं। नेताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अगले पीएम होंगे। इसके लिये हमें अभी से जुटना होगा ताकि जनता को पार्टी की उपलब्धियों व विकास कार्याें से अवगत कराया जा सकें। बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहें।
बैठक में भाजपाईयों ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया
loading...