14 सूत्रीय मांगों के अलावा पर्यावरण संतुलन के लिये उठायी आवाज
मेरठ 5 जून। भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आज जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक चार पृष्ठ का ज्ञापन भेजकर पांच जून अंर्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ उत्र्सन के मानकों में कटौती करना, स्वच्छ वायु योजना में सम्मिलित करना, यूकेलिप्टस पेड लगाने पर प्रतिबंध लगाना, प्रदूषित इकाईयों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने आदि की मांग की है।
इसके अलावा 14 सूत्रीय मांग से संबंध ज्ञापन देने वालों मंे जिला मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, अध्यक्ष मगन सिंह, अखिल गुप्ता, बीके गर्ग, अवफेश सरोज आदि शामिल रहे। चित्र में ज्ञापन देने से पूर्व अपनी मांगों के संदर्भ में ध्यान आकर्षित करते नजर आ रहे हैं। प्रदेश में न्यूनतम वेतन 21 हजार प्रतिमाह निर्धारित करना, प्रतिमाह 5 हजार रूपये पेंशन, गणना के फार्मूले में परिवर्तन, श्रमिकांे की भांति श्रमिकों के लिये कानून, सामजिक सुरक्षा कानूनों को प्रभावी करने तथा सुविधा प्रदान करना, श्रम विभाग में संगठितों की मजदूरों की श्रेणी में दर्ज कर राशन कार्ड बनवाना, 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की शिफारिशों को लागू करना, आंगनवाड़ी व मिड डे मिल तथा आशा व अन्य स्कीम वर्कस को 18 हजार न्यूनतम वेतन, पीएफ आदि को लागू करना, स्कीम वर्क की आयु 65 वर्ष, सेवा के दौरान मौत होने पर सभी स्कीम वर्कस के आश्रितों को पांच लाख रूपये की राशि एक मुस्त प्रदान करना, ठेका श्रमिकों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश समान कार्य का समान वेतन लागू करना, ठेका श्रम अधिनियम 1970 व धारा 10 का शक्ति से पालन लागू करना, औद्योगिक नियोजन अधिनियम 1946 में किये गए संशोधन पर पुनर्विचार कर उसे पूर्ववत करना आदि सुझाव ज्ञापन में दिये गए।