मेरठ. नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 का मतदान जनपद में शान्तिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मतदान की सुचिता प्रभावित न हो तथा सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसकों देखने के लिए आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों को दौरा किया। इस दौरान किसी भी मतदाता द्वारा किसी प्रकार की शिकायत आयुक्त के समक्ष नहीं रखी गयी। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि मतदान आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में शान्तिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक सम्पन्न हों।
आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने जनपद के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें आरएबी जूनियर हाईस्कूल,डिबाई नगर तारापुरी, आरएबी इंटर कालेज रशीदनगर तारापुरी, एमएएचएस स्कूल लखीपुर निशात कालोनी, मदरसा जामिया अरबिया कासिम उल उलूम अहमदनगर, अब्दूल हमीद पब्लिक स्कूल लखीपुरा, आवास विकास परिषद कार्यालय सैक्टर 09 शास्त्रीनगर, गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर सहित अन्य केन्द्रों का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
इस अवसर पर आईजी जोन रामकुमार, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आयुक्त ने किया अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
loading...