मेरठ 27 सितंबर। आज कचहरी में दो अलग अलग समुदाय के युवक युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर दिया और शादी का विरोध किया। मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स कचहरी परिसर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया।
बताया जाता है कि युवक कोर्ट मैरिज करने वाले युवक युवती अलग अलग समुदाय से है। साथ ही युवक शामली निवासी है तथा युवती गौतमबुद्धनगर की निवासी है। पुलिस ने दोनों को अपने साथ थाने ले गई जहंा उनसे पूछताछ की जा रही थी। देर शाम समाचार लिखे जाने तक मामले की अधिक जानकारी नहीं हो सकी। कचहरी परिसर में अचानक हुए हंगामे को लेकर लोगों में दहशत की स्थिति व्याप्त हो गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम लगना शुरू हो गया और लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। वहीं पुलिस ने एतियात के तौर पर मौके पर एकत्रित लोगों को वहां से चलता कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया।
कोर्ट मैरिज करने पहुंचे अलग अलग समुदाय के युवक-युवती, हंगामा
loading...