योग एक प्राचीन परम्परा है योग विभिन्न रोगो और विकारों में अत्यन्त लाभदायक है। प्रतिवर्ष 21 जून को विष्व योग दिवस मनाया जाता है। इसी अवसर पर बागपत रोड मेरठ स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में 21 जून को योग दिवस पर योग प्रषिक्षण कैम्प का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व विद्या प्रबन्धन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो सहित एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया और विद्या नाॅलेज पार्क के योगाचार्य द्वारा बताये गय योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।
विद्या नाॅलेज पार्क के चेयरमैन श्री प्रदीप जैन, कार्यकारी निदेषक श्री विषाल जैन, डीन एकेडमिक्स डा दिनेष शर्मा एवं समस्त विभागाध्यक्ष भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
इस योग प्रषिक्षण कैम्प के संयोजन में विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेषक डाॅ राजीव कुमार चेची व एनसीसी प्रमुख श्री मोहित त्यागी का का अहम योगदान रहा।
विद्या नाॅलेज पार्क में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
loading...