मेरठ 28 अप्रैल। प्रसिद्ध ओर ख्याति प्राप्त अधिवक्ता श्री दीपक शुक्ला एवं श्रीमति नीलिमा शुक्ला के सुपुत्र तथा रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा के पूर्व चेयरमैन ख्याति प्राप्त दंत रोग विशेषज्ञ डा प्रदीप शुक्ला के भतीजे उदित का शुभ विवाह गत रात्रि को बाइपास खिर्वा रोड स्थित ग्रेंड ओपेरा में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संगीत की मधुर लहरियों के बीच श्री श्रीमति मनीषा जैन एवं श्री संजीव जैन की सुपुत्री आयुषमति इशिता के संग संपन्न हुआ। मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्टीय महामंत्री अंकित विश्नोई वरिष्ठ राजनेता समाजसेवी, चैधरी यशपाल सिंह, आॅल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के राष्टीय अध्यक्ष समाज सेवी संस्था आरकेवी फाउंडेशन के संस्थापक दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के संपादक रवि कुमार विश्नोई आदि सहित शहर के गणमान्य नागरिकों डाॅक्टरों, अधिवक्ताओं, रेड क्रास सोसायटी से जुड़े सदस्यों आदि ने उदित व इशिता के वैवाहिक जीवन में सतरंगी खुशियां समाए रहने की कामना करते हुए शुक्ला व जैन परिवार को अपनी बधाई दी। आगंतुकों का स्वागत श्री जगदीश चंद जेन, श्रीमति प्रेम लता जैन, विनय शुक्ला, उर्मिला, नंदनी, विश्नवी, आदि द्वारा किया गया।
उदित व इशिता संगीत की मधुर लहरियों के बीच विवाह सूत्र में बंधे
loading...