जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर काॅलिज, 18 को सुलेखा शर्मा की होगी बिदाई, रीना देवी सम्भाल सकती है प्रधानाचार्या का कार्यभार

0
2082

मेरठ 17 मई। बेगमपुल स्थित जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर काॅलिज में कल 18 मई को प्रधानाचार्य श्रीमति सुलेखा शर्मा को सेवा निवृत होने पर प्रातः दी जायेगी बिदाई तथा उनके स्थान पर रीना देवी को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलेगा प्रधानाचार्या पद का चार्ज बताते चले की इस पद के लिए मीनू देवी द्वारा भी प्रयास किये जा रहे है। कमेटी निष्पक्ष रूप से प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित करना चाहती है। चर्चा है की अब इस मामलें में डीआईओएस के पाले में चली गयी है। भविष्य में जो निर्देश वहां से प्राप्त होगे उनका पालन किये जाने की बात कही जा रही है। स्मरण रहे की आजकल शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले डिग्री ओर इंटर के काॅलिजों में प्राधानाचार्य के चार्ज को लेकर विवाद सामने आते है। वही जगदीश शरण कन्या इंटर काॅलिज में भी होता बताया जा रहा है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here