हर विशेष अवसर और त्यौहारों पर प्रदेश वासियों को जाम से मुक्त यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने का दावा करने वाली पुलिस इस वर्ष दीपावली और भाईदोज के मौके पर भी असफल रही प्रदेश के जिला महानगर व कस्बा मुख्यालयों आदि के मुख्यमार्गो पर भयंकर जाम लगे रहे और मजें की बात यह रही की स्थानीय नागरिकों के अनुसार जहां कभी पहले जाम नही लगते थे वहां ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खड़ें हो जाने से दूर दूर तक जाम की लाईन लगी दिखायी दी।
जनपद बिजनौर के धामपुर तिराहे पर भयंकर जाम लगा तो धनौरा मंडी में भी जाम लगने की शिकायत मिली गाजियाबाद और मोदीनगर में जगह जगह जाम लगे नजर आये तो धार्मिक और स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठ भूमि से जुड़े मेरठ शहर के ज्यादातर इलाकों में तो जाम लगा ही यहां की सबसे खुली सड़क माल रोड रूड़की रोड पर कम्पनी बाग व चिराग स्कुल चैक पर साथ ही देहली रोड आदि पर जाम लगा रहा हापुड़ में भी कई जगह जाम लगने की खबर मिली आखिर कब तक ट्रैफिक पुलिस की नाकामी से उत्पन्न जाम की समस्या से नागरिक झुझते रहेगे। उच्च अधिकारियों और राजनेताओं को नागरिकों के अनुसार हर क्षेत्र में कुछ फर्जी फोटो और नाम चमकाने वाले लोगो की बजाय थाना स्तर पर व्यापारियांे और जागरूक नागरिकों को बुलाकर इस संदर्भ में उनसे सुझाव प्राप्त कर व्यवस्था करनी होगी। तो इस समस्या से थोड़ा बहुत छुटकारा मिलने की सम्भावना के संदर्भ में कितने ही नागरिकों को चर्चा करते सुना गया।
त्यौहारों पर जाम से छुटकारा दिलाने में नाकाम रही पुलिस
loading...