मेरठ 3 जून। जमात ए अलविया हिन्द व अलवी एजूकेशन वैलफेयर सोसायटी की ओर से अपने मुख्यालय पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये लोगों ने हिस्सा लिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी ताज मौहम्मद अलवी ने सबका स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में कारी हिफ्जुर्रहमान अलवी , हाजी नसीम , एडवाकेट हाजी गुफरानअलवी, हाजी हनीफ,हाजी बाबू अलवी, रहीमुददीन , डाॅ0 मौ0 फारूख , मौ0 उमर अलवी , नसरूददीन अलवी, लियाकत , इस्लाम पहलवान ,डाॅ0 आशकीन , बन्नें अलवी, मौ0 हनीफ , अख्तर आदि सम्मिलित रहे।
loading...