मेरठ 24 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यकारणी के सदस्य श्री नीतिन कंसल अध्यक्ष मठ मंदिर सुरक्षा समिति के प्रयासों से आज महामंडलेश्वर श्री श्री 108 महंत महेन्द्र दास जी महाराज के सानिध्य तथा जिला पूर्ति अधिकारी श्री विकास गौतम के सहयोग से वेस्ट एडं रोड स्थित बाला जी मंदिर के बराबर में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में जनसुविधा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत लगभग 10 बजें से राशन कार्ड बनने की जो शुरूआत हुए वो शाम तक चली। जनसुविधा कैम्प का निरक्षण करने हेतु कैंट विधायक श्री सतप्रकाश अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष श्री करूणेश नंदन गर्ग व भाजपा नेता कमल दत शर्मा भी इस मौके पर पहुंचे बताये गये। श्री नीतिन कंसल व्यापारी नेता सचिन कंसल, जतिन कंसल, मानस कंसल, भव्य कंसल आदि के सहयोग से यहां राशन कार्डो के अलावा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि सहित सरकार की जनहित की लाभकारी योजनाओं से आगान्तुकों को अवगत कराया गया। समाचार लिखे जाने तक कार्ड बनवाने के लिए फार्म भरने वालों की भारी भीड़ लगी थी तथा व्यवस्था बनवाने में भाजपा नेता श्री अंकित सिंहल व कैंट बोर्ड के सदस्य, नीरज राठौर, सचिन कंवल, शनि शर्मा, आशीष अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, भरत कंसल, रूपक अग्रवाल, प्रियांशु मांगलिक, अंकित त्रिपाठी, प्रदीप, श्याम सुंदर, गजेन्द्र पंडित, विजय सैनी आदि ने मुख्य रूप से भूमिका निभायी। श्री नितिन बाला जी और सचिन कंसल व जतिन कंसल ने बताया की अगले चरण में आधार कार्ड बनवाने हेतु कैम्प लगवाया जायेगा।
अटल बिहारी जी के जन्म उत्सव पर वेस्ट एडं रोड पर लगा जनसुविधा केन्द्र, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और वृद्धा पेंशन हेतु फार्म भरवाये गये
loading...