मेरठ 11 फरवरी। शहर की जानी मानी शख्यियत समाज सेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी सरदार सरबजीत कपूर एवं सरदारनी जसपाल कौर के सुपूत्र जसप्रीत सिंह कपूर का शुभ विवाह गत रात्रि को हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच धुमधाम से बाईपास खिरवा रोड स्थित ग्रांड ओपेरा रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ अत्यंत मनमोहक व नैना अभिराम मन को भाने वाली सजावत के बीच श्रीमति भूपेन्द्र कौर तथा अमर जीत सिंह होरा की सुपूत्री अमनप्रीत कौर के संग गुरू के आर्शीवाद के साथ संगीत की मधुर लहरियों के सम्पन्न हुआ। यूपी मजीठिया बोर्ड के सदस्य आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन अंकित बिश्नोई, राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाजसेवी संगठन आरकेबी फांउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के सम्पादक रवि कुमार बिश्नोई, कैंट विधान क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रहे एमडीए बोर्ड के पूर्व सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ईशू पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व मेयर श्री हरिकांत आहलुवालिया, पूर्व पार्षद सेंसर पाल सिंह आदि सहित आये अतिथियों ने जसप्रीत सिंह कपूर व अमनप्रीत कौर को अपनी बधाई देते हुए उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की तथा दोनों परिवारों को इस शुभ मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी गयी। आये अतिथियों का स्वागत दोनो परिवारो ने संयुक्त रूप से किया।
विवाह सूत्र में बंधे जसप्रीत सिंह कपूर व अमनप्रीत कौर
loading...