गढ़ रोड जागृति विहार में स्थित के॰एल इंटरनेशनल स्कूल के आवेध निर्माण से संबंध दैनिक केसर खुशबू टाइम्स में छपी खबर के परिणाम स्वरूप वी सी एम डी ए द्वारा स्कूल के निर्माण से संबंध फ़ाइल तलब करने के साथ साथ जोन प्रभारी को दैनिक केसर खुसबु टाइम्स मौखिक सूत्रों से प्रपट जानकारी के आधार पर छपे बिन्दुओ फर्जी पूर्णता प्रमाण पत्र तथा शासन की निर्माण नीति के वीरुध आवेध निर्माण व कंपाउंड फीस कितनी वसूली जा सकती है और कितना निर्माण उसके बावजूद आवेध है तथा निर्माण में सरकारी जमीन नाली या बटिए आदि तो नहीं घेरी गयी है इसकी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ साथ जोन प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिये गए है , बताते चलें की जब इस स्कूल के आवेध निर्माण की खबरें छपी तो मौखिक सूत्रों का कहना था की स्कूल संचालकों द्वारा फर्जी पूर्णता प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया हुआ है इसमें सत्यतात क्या है इसकी गहन जांच के भी आदेश दिये गए है ऐसा एम डी ए से संबंध सूत्रों द्वारा मौखिक रूप से पता चला है ।