नौजवानों की समस्या पर 40 मिनट की बनी शार्ट फिल्म सहित कई शार्ट फिल्मों में विभिन्न रूपों में भूमिका निभा रहे अनुभूति के हीरों कबीर सिंह और चरित्र अभिनेता कई सौ फिल्मों में काम कर चुके गिरिश थापर दीपावली के मौके पर अपने घर मेरठ आये आज मुम्बई जाने से पूर्व कबीर सिंह ने माल रोड पर घूमकर कोहरे और सुबह की ताजी हवा का मजा लिया बताते चले की भविष्य में समाज की जलवंत समस्याओं पर शार्ट फिल्म बनाने की रूप रेखा तैयार रहे है कबीर सिंह और गिरिश थापर मुम्बई जाने से पूर्व आज सड़क पर घूमकर सुबह सवेरे की हवा का मजा लेते दिखायी दिये।
पूछने पर कबीर सिंह ने बताया की उनकी शार्ट फिल्म इस क्षेत्र में बनने वाली फिल्मों में सबसे कम समय में नामचीन कलाकारों को लेकर बनायी गयी है शीघ्र उसे कई फेस्टिवल में भेजने की तैयारी डायरेक्टर नयन पचैरी द्वारा की जा रही है।
मार्किट में अनुभूति कब आयेगी प्रश्न के उतर में कबीर सिंह ने बताया की फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है उसका ट्रेलर और एक गाना रिलीज हो चुका है जो यू टूयूब पर ताजाखबर.काॅम की साईट पर देखा जा सकता है।
गिरिश थापर का कहना था की ट्रेलर और गाने को मिल रही लोकप्रियता काफी अच्छी है जिसे देखकर लगता है की जब हम लोगो द्वारा यूटयूब पर फिल्म दिखायी जायेगी तो उसे काफी अच्छा रिसपाॅस मिलेगा। एक सवाल के उतर में कबीर सिंह का कहना था की कई फिल्म निर्माण के इच्छुक व्यक्तियों से उनके लिए शार्ट फिल्म बनाने की बात भी चल रही है।
अपने गृह जनपद प्रवास के दौरान कबीर सिंह व गिरिश थापर द्वारा अपने पुराने दोस्तांे और परिचितों से भी खुलकर मुलाकात और बातचीत की तथा उन्हे और उनके परिवारों की खुशहाली कामना की।
राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की जनसमस्याओं पर विराधीन है फिल्म, शार्ट फिल्म अनुभूति के हीरों कबीर सिंह व चरित्र अभिनेता गिरिश थापर ने आज माॅल रोड पर सुबह की सैर का लिया मजा
loading...