
मेरठ 13 अक्टूबर। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में विद्या भारती के 30वें अखिल भारतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ खेलमंत्री चेतन चौहान की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, दा अध्यन स्कूल के डायरेक्टर प्रियांशु कुमार, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, दक्षिण क्षेत्र विधायक सोमेंद्र तोमर, हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक, जिला भाजपा अध्यक्ष शिव कुमार राणा, शहर भाजपा अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल, उपनिदेशक सूचना डा. बजाहत हुसैन, भाजपा नेता गणेश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहें।
loading...