मेरठ 26 मई। उत्तर प्रदेश जिला मुजफ्फरनगर के कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है और अन्य कदम उठाए जाने की सभी तैयारिंया भी पूर्ण कर ली। पुलिस अधिकारियों की माने तो निर्वाचन क्षेत्र को 14 जोनों और 143 सेक्टरों में विभाजित किया है। कहा जा रहा है कि चुनाव के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 51 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। उनमें से 26 को शामली जिले में और 25 को सहारनपुर जिले में तैनात किया जाएगा। कैराना लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें नकुड़, गंगोह, कैराना, थाना भवन और शामली आदि शामिल है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार चुनाव से पहले कैराना की सीमा को सील कर दिया जाएगा। भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने उनकी बेटी मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के खिलाफ मैदान में है। तबस्सुम को कांग्रेस,
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 28 मई को उपचुनाव होगा। इस बार होने वाले कैराना उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के कदावरनेता अपने प्रत्याशी को जीतने में
पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर मेरठ जिले को भी अलर्ट रखा गया है और संवेदनशील क्षेत्रो को चिंहित कर चुनाव के समय पुलिस पिकैट तैनात किया जा सकता है।
कैराना उपचुनाव के लिए कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
loading...