मेरठ 9 जनवरी। परतापुर बाईपास स्थित कालका पब्लिक स्कूल, मेरठ में आज सकारात्मक शब्दों से, सकारात्मक उर्जा का संचार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दैनिक जीवन में बोले जाने वाले शब्दों व वाक्यांे में सकारात्मक शब्दों का उपयोग कर हम सकारात्मक उर्जा का संचार बच्चांे में कर सकते है। संस्था के निदेशक श्री अमित गुप्ता एवं नेहा गुप्ता ने बताया कि अच्छी सोच के लिए, अच्छी भाषा बोलना बेहद जरूरी है । हम कैसे अपने शब्दों को सकारात्मक शब्दों में बदलकर अपने व्यवहार , संस्कार और भाषा को सही कर सकते है। जाने अनजाने में हमें नकारात्मक शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए। इससे बच्चांे के जीवन में नकारात्मकता पैदा होती है जो अच्छा बोलता है। वही अच्छा बनता है। अच्छा बोलना, सीखने में हमें पूरा जीवन लग जाता है। कार्यशाला में स्कूल के सभी अध्यापकांे के अतिरिक्त महावीर इन्टरनेशल स्कूल के अध्यापको ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य डा0 कर्मेन्द्र सिंह व उमेश त्यागी एक्टीविटी इंचार्ज ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कालका पब्लिक स्कूल में सकारात्मक शब्दों से सकारात्मक उर्जा संचार पर कार्यशाला
loading...