डा. अंबेडकर के मिशन को कांशीराम ने आगे बढ़ाया’

0
728

मेरठ : कांशीराम के 11वें परिनिर्वाण पर शेरगढ़ी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि व बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि कांशीराम ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व दबे कुचलों के लिए पूरा रीरवन समर्पित कर दिया था। जिस मिशन को डा. अंबेडकर ने शुरू किया था उसे कांशीराम ने आगे बढ़ाया।

प्रभारी डा. पुरुषोत्तम गौतम ने कहा कि कांशीराम के पद चिह्नें पर चलकर बसपा की चार बार सरकार बनी। पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि इस बार मेरठ में बसपा का महापौर बनेगा। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने कहा कि बहुजन समाज के साथ ही भला हो सकता है। जिलाध्यक्ष मोहित कुमार ने कहा कि कांशीराम के कार्य को बसपा सुप्रीमो मायावती आगे बढ़ा रही हैं।

जोन प्रभारी सुनील भारती, कृष्ण इंदोरिया, करतार सिंह, असलम, भारतवीर गुर्जर, सत्यपाल सिंह, सुनील कुमार जाटव ने संबोधित किया। इस मौके पर राकेश वर्मा, सुनील प्रधान, अमित शर्मा, आतिर रिजवी आदि उपस्थित थे।

srcdj

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here