मेरठ 6 सितंबर। अपने प्रबंधक श्री ओमप्रकाश शर्मा एडवोकेट के मार्ग दर्शन में निरंतर प्रगति और उन्नति की ओर अग्रसर तथा शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष पहचान बनाते जा रहे हैं। बुढ़ानागेट स्थित श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कलोज में आज 58वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां कालेज के अध्यक्ष और प्रबंधक ओपी शर्मा प्रधानाचार्य रेखा शर्मा, दयानंद गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से माल्यार्णप व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हर्षवर्धन राजवंशी, एडवोकेट रवि मल्होत्रा, नीरा शर्मा आदि भी उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन अल्का त्रिवेदी ने किया।
loading...