मेरठ 6 जून। पांच साल के मासूम को अपहरण के बाद मौत के घाट उतार दिया। शव को खेत में डाल आरोपी फरार हो गए। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ राहगीर दिशा शौच के लिये खेत पर पहुंचे तो वहां पर मासूम बच्चे को मृत पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया।जबकि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना इंचैली क्षेत्र के गांव अमहेड़ा में आज सुबह पांच साल का बच्चा मृत मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो दो नशेड़ी भाईयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी। फिलहाल जैसे ही बच्चे के मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गईं देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकजुट हो गए और तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये गए युवक से पूछताछ करने में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक बच्चे का नाम पता व अन्य जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
अपहरण के बाद मासूम बच्चे की हत्या, एक हिरासत में, घटना के बाद क्षेत्र में मची सनसनी, पोस्टमार्टम को भेजा शव
loading...