मेरठ 6 दिसंबर। थाना लालकुर्ती के क्षेत्र पीएल शर्मा रोड पर अवैध रूप से मानचित्र के विपरित बन रहे किंग बेकरी के अवैध काॅम्पलेक्स के निर्माण और पिछलें माह लगी सील में से कुछ की सील तोड़ लिये जाने तथा बेसमेंट के अतिरिक्त शासन की निर्माण नीति के विरूद्ध कम चैड़ाई की रोड पर लगभग 100 दुकानों और हाॅल कमरों के किये गये निर्माण की जांच इस जोन के अधिकारी किसी और जोन के अधिकारी अथवा वरिष्ठ अधिकारी से कराने का आश्वासन इस संदर्भ में शिकायत कर्ता को दिया गया बताते चले की आज एक व्यक्ति द्वारा एमडीए वीसी श्री साहब सिंह से मिलकर उन्हे किंग बेकरी के अवैध निर्माण को जोन के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही से बचाने की शिकायत की गयी। तब शिकायत कर्ता के अनुसार यह जानकारी दी गयी।
loading...