मेरठ 12 अक्टूबर। प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति चीनी मिल मालिकों की मनमानी के लिए बनायी गयी काम्पैक्ट केन एरिया नीति को लेकर आज रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी द्वारा प्रदेश सरकार को असफल बताते हुए उस पर जमकर किसान विरोधी होने के आरोप लगाये।
किसान नेता श्री राम मेहर सिंह गुर्जर की अध्यक्ष और डाॅण् राजकुमार सांगवान के संचालन में कमिश्नरी चैक पर चैधरी चरण सिंह पार्क में हुई महापंचायत में जयंत चैधरी ने किसानों से एक होने का आवाहन करते हुए कहा की पहले ही सरकार की नीतियों और किसान के उत्पात का सही मूल्य ना मिलने को लेकर किसान आत्महत्या करने के लिए देश के कई हिस्सों में मजबूर है इस बात को ध्यान में रखते हुए जनहित में कम्पैक्ट केन नीति वापस हो।
तय समय से लगभग 3 घंटे विलंभ से महापंचायत में पहुंचे युवा किसान नेता के इंतजार में दूर दराज के ग्रामों और पश्चिम के कई जिलों से आये कार्यकर्ता पूरी तौर पर जमें रहे इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री त्रिलोक चंद्र त्यागीए मुकेश जैनए पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्माए जिला लोकदल अध्यक्ष राहुल देवए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मैराजुद्दीनए राजेन्द्र चिकाराए एनुद्दीन शाहए नरेन्द्र खजुरीए पूर्व विधायक परवेज आलमए राजेन्द्र सिंह जानी एडवोकेटए पूर्व ब्लाॅक प्रमुख पप्पू गर्जरए ललित गुर्जरए सुनील रोहटाए विनय मल्लापुरए यशवीर सिंह आदि सहित भारी तादाद में लोकदल के नेता मौजूद रहे।