मेरठ 2 अप्रैल। किसी कारणवंश एक व्यक्ति ने अपनी बीवी व बच्चो को मौत के घाट उतारते हुए खुद को भी मारने के प्रयास में अपने गले पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। समय रहते लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताते चले की कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आदमी ने अपनी बीवी और एक बच्चे को धारदार हथियार से गला रेतकर मार दिया। बाद में खुद ने भी मकान की छत पर जाकर अपने गले रेतने का प्रयास किया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में लोग घायल को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिसकर्मियों ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल भेज दिया। घटना के बाद लोग तरह तरह की चर्चाएं करते दिखाई दिये। समाचार लिखे जाने तक अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।
कोतवाली में बीवी बच्चे की हत्या, खुद को भी मारने का प्रयास
loading...