मेरठ 27 जून। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला ईकाई का चुनाव गढ़ रोड स्थित एल.एल.आरएम मेडिकल काॅलिज के सभागार मंे चुनाव अधिकारी राम निवास की देखरेख में परिषद का अधिवेशन हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीएसएफ तथा सुरेश कुमार रावत, अतुल मिश्रा, संदीप व अवधेश आदि नेताओं ने भाग लिया तथा उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी एकता पर अपने विचार रखे।
चित्र में अधिवेशन में भाग लेते सभाकक्ष में मौजूद कर्मचारी व मंच पर राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारीयों के साथ ही सम्बोधित करते परिषद के नेता नजर आ रहे है।
loading...