मेरठ 14 नवबंर। लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिवस पर आरकेबी फांउडेशन की ओर से बाल सदन के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया तथा इस दौरान उन्हे उपहार वितरित किये गये चित्र में आरकेबी फांउडेशन परिवार के अंकित बिश्नोई, किरन बिश्नोई, अराती बिश्नोई, अविराज बिश्नोई, रवि कुमार बिश्नोई बाल सदन के मंत्री व प्रबंधक हर्ष वर्धन विट्टन, अधीक्षक सुंदर स्वरूप शर्मा व एसके श्रीवास्तव आदि के साथ बच्चों को चाकलेट केक आदि वितरित करते नजर आ रहे है। यहां फांउडेशन परिवार द्वारा बच्चों के साथ एक घंटे का समय वितरित करते हुए उनका हाल भी जाना गया।
loading...