मेरठ 6 अगस्त: पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर ब्लाॅक माछरा में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मा0 विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पंजीकृत दल द्वारा नाटय मंचन व जूनियर हाई स्कूल शोल्दा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर ब्लाॅक माछरा के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 12 लाभार्थियों को, स्वंय सहायता समूह के 03 लाभाथर््िायों को, शौचालय निर्माण के 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा ग्रामों को ओडीएफ कराने वाले 11 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। मेला व प्रदर्शनी 06 सितम्बर से 08 सितम्बर 2017 तक चलेगी विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शती वर्ष में हम सब सह संकल्प लें की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब निचले व दलित वर्ग को मिले। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी ने देश व समाज को अन्त्योदय व एकात्म मानववाद की परिकल्पना दी। उन्हांेंने समाज के निचले स्तर के लिये कार्य किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार योजनाओं को प0 दीन दयाल उपाध्याय जी के नाम से जोड़कर कार्यान्वित कर रही है ताकि उनके सपनों को साकार किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगायें गये स्टाॅलों व सूचना विभाग द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन अतिथिगणों व आमजन ने किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के जिला मुख्यालय व सभी ब्लाॅकों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर तीन-तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कर आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए दलित, शोषित व पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है।
इस अवसर पर विभिन्न विभाग जिसमें सोशल सैक्टर से सम्बंधित सभी विभाग, कृषि, श्रम, बालविकास, स्वास्थ्य, पशुपालन,उद्यम एवं खाद्य एवं प्रसंस्करण, पूर्ति, कौशल विकास, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, आदि विभागों द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया व लोगो को लाभान्वित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी माछरा राजीव बरतेरिया ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डीपीआरओ आलोक शर्मा, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि तेजवीर सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
पात्रों को मिले सरकारी योजना का लाभ-विधायक
loading...