फीता काटकर किया सिंह फार्मा प्रतिष्ठान का उदघाटन

0
754

मेरठ 16 जनवरी। आज खैरनगर बाजार में दवा के थोक प्रतिष्ठान सिंह फार्मा का शुभारंभ समाज सेेविका दलजीत कौर व मनजीत सिंह कोछड़ द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर गुरवाणी का पाठ एवं प्रतिष्ठान की कामयाबी के लिये अरदास भी की। इस अवसर पर मनजीत सिंह कोछड़ ने बताया कि सिंह फार्मा प्रतिष्ठान में दवाईयों के थोक व्यवसाय को उनके पुत्र दमनजीत सिंह कोछड़ करेंगे। इस स्थान पर विश्वसनीय एवं थोक रेट पर सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध रहीं। इस दौरान नरेश अग्रवाल, मोहीनुददीन, नीरज, आनंद, महेश कुमार, गुरप्रीत सिंह आदि व्यापारी भी मौजूद रहें।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here