मेरठ 4 सिंतबर। गढ़ रोड नई सड़क पर आज खुली सिडिकेट बैक की नई शाखा और एटीएम का उदघाटन श्री एम. मोहन रेड्डी महाप्रबंधक सिडीकेंट बैक द्वारा श्री डी. सम्पत कुमार चेरी, महाप्रबंधक सिडिकेंट बैक की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर आये अथितियों का स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक आई. जगदीसन व शाखा प्रबंधक मोनिका द्वारा किया गया। चित्र में फीता काटकर शाखा शुभारंभ करते अतिथि नजर आ रहे है।
loading...