मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए भाजपाइयों ने जहां हवन-यज्ञ कर मिठाइयां बांटी, वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इसे दिव्यांगों के बीच में मनाया। रविवार सुबह वह सबसे पहले श्री बाल गोपाल मूक बधिर विद्यालय पहुंचे, जहां 122 बच्चों को लड्डू और फ्रूटी दी।
उन्होंने नरेंद्र मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बच्चों में वितरित कराया। इसके बाद वे गंगानगर स्थित सत्यकाम सेवा संस्थान गए, जहां बच्चों के बीच देर तक बैठे। बाद में लक्ष्मीकांत सूरजकुंड स्थित बाल सेवा सदन पहुंचे, जहां मंद बुद्धि बच्चों को फल एवं मिठाइयां बांटी।
साथ ही वे बच्चा पार्क में पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगों का सम्मान एवं आत्मबल बढ़ाया है। उन्होंने इस वर्ग का भी बड़ी संवेदना के साथ ध्यान रखा है।