मेरठ 1 नवंबर। अपने समय में अत्यंत लोकप्रिय और जनहित के कार्याें का निस्तारण कराने में हमेशा अग्रणी रहें आम आदमी के सांसद स्वर्गीय चौधरी महाराज सिंह भारती की आज स्थानीय मेरठ कालेज के मूट कोर्ट हाॅल में 99वीं जयंती समारोह के रूप में मनायी गई। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चली चैधरी महाराज सिंह भारती स्मृति व्याख्यान संगोष्ठी में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा के प्रदेश प्रवक्ता और मेरठ मंडल के गाजियाबाद तथा मेरठ से
राजनीतिक व भावनात्मक रूप से जुड़े रहे चैधरी राजेंद्र सिंह द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। बताते चले कि महाराज सिंह भारती मेरठ मवाना लोकसभा क्षेत्र के ऐसे सांसद रहें जो हमेशा रात हो या दिन आम आदमी के लिये उपलब्ध तथा उनकी परेशानियों का हल ढूंढने के लिये सक्रिय रहे। आयोजित संगोष्ठी में मंचासीन मुख्य अतिथि राजेंद्र चैधरी, शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी, मेरठ कालेज की प्राचार्या तथा अन्य मौजूद रहे।