मेरठ 13 सितंबर।सजाद नशीन सैयद एजाज हुसैन की देख रेख में पुरानी मोहनपुरी स्थित करीब 800 वर्ष पुरानी साम्प्रदायिक सौहार्द कर प्रतीक माने जाने वाली प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत साहब का सलाना 734वीं उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर जीतू चन्द्रा , नोशाद अली, आबिद,नवेद,मनसुर अली, सलिम,पवन वर्मा,रफीक अनसारी,अब्दुल अल्वी ,पार्षद दिनेश कुमार, टीटू भाई, शिवम,अब्दुल्ला आदि लोगों मौजूद थें।
loading...