मंडलायुक्त ने किया नाला निरीक्षण, अवैध निर्माण करता व पटाखा फैक्टरी का मालिक गिरफ्तार

0
922

मेंरठ 3 सितम्बर ।आज सुबह कमिश्नर डाण् प्रभात कुमार में मोहनपुरी से गढ़ रोड़ तक जा रहे नाले के किनारे 7 सितंबर को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों का जायजा लिया। इस बीच जगह दृ जगह मंडलायुक्त ने पाया कि लोगो नें अवैध निर्माण कर रखे है। इस बात को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। इसी बीच जब वो गढ़ रोड़ स्थित राजराजेश्वरी मंदिरमंडप के पीछे पहुंचे तो पाया कि अवैध निर्माण के अलावा मौके पर अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी भी चल रही है। इस पर कमिश्नर ने अधिकारियों से सवाल जवाब पूछे लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था। मंडलायुक्त नें फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार करने और फैक्ट्री को सील करने के आदेश दिए ।

फिलहाल मौके पर पहुंची नौचंदी थाने की पुलिस ने फैकट्री मालिक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की शुरू है। इस मौके पर मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षए सीताराम यादव चीफ इंजीनियरए तहसीलदार श्री करण सिंहए जे०ई० अमित तोमरए नगर आयुक्तएमनोज चैहान, चीफ इंजीनियर के वार्ष्णेय, संपत्ति अधिकारी राजेश सिंहए ऐ डी एम सिटी मुकेश चंद्रए सिटी मजिस्ट्रेटए एस ओ नौचंदी मौजूद रहे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here