मेरठ, 11 सितम्बर। वीर खालसा दल उत्तर प्रदेश के तत्ववाधान में मेरठ में होने वाले सत्संग कीर्तन दरबार खालसा चेतना दिवान एवं गुरुद्वारों में होने वाले कीर्तन श्रृंखलाओं के प्रचार हेतु गुरुद्वारा सत्संग सदर से एक दल सरदार मंजीत सिंह कोछड़ के नेतृत्व मेें उत्तर प्रदेश के शहरों में प्रचार हेतु रवाना हुआ। इस अवसर पर वीर खालसा दल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह कोछड़ ने कहा कि अब वह वक्त आ गया है कि उत्तर प्रदेश की सिख संगत एकजुट होकर एक मंच पर आ जाना चाहिए। इस मौके पर दल में मुख्य रूप से मंजीत सिंह चढ्डा, गुरमीत सिंह साहनी, महेन्द्र सिंह, हरमोहन सिंह, हरदेव सिंह, देवेन्द्र सिंह, जुगनू, लक्खी भाजी, परमजीत कौर, तजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
loading...