पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की ओर से एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी और उनकी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। राज्यपाल के संयुक्त सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 14 अक्तूबर को राज्यपाल के मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान जो स्थिति बनी, उससे कुशलतापूर्वक निपटने के लिए उन्हें सम्मान दिया गया है। मेरठ के चैधरी चरण सिंह सभागार में 14 अक्तूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर कार्यक्रम था। इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। शहर के वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच को लेकर राज्यपाल के विरोध का ऐलान किया था। 14 अक्तूबर को वकीलों ने जूलुस निकाला था। अब इसी मामले में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की ओर से एसएसपी मंजिल सैनी और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। प्रशस्ति पत्र राज्यपाल के ज्वाइंट सेकेट्री कुमारजीव चक्रवर्ती की ओर से एसएसपी को भेजा गया है। इसमें लिखा है कि कार्य के लिए निष्ठा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिस तरह से काम किया गया, वह तारीफ के काबिल है।
काम का मिला ईनाम: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के संयुक्त सचिव ने भेजा मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी को प्रशस्ति पत्र
loading...