मेरठ। मेडिकल अस्पताल में एक स्थान पर लम्बे समय से जमे कर्मचारी, स्टाफ को इधर से उधर कर कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन की मठाधीशों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। CMS डॉ. अजीत चौधरी ने बताया कि मेडिकल अस्पताल में duty के समय से गायब रहने, वार्ड, ओटी में काम न करने और अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर करने की शिकायतें मिल रही थी। कुछ कर्मचारियों की शिकायत थी कि वह अधिकारियों की सुनते नहीं हैं। अस्पताल प्रशासन ने सभी विभागों से सूचना मांगी कि कौन सा कर्मचारी कितने समय से तैनात है। सूची में कुछ तो ऐसे कर्मचारियों के नाम शामिल थे जो पिछले 8 साल से एक ही विभाग में duty कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए करीब सवा सौ से ज्यादा कर्मचारियों को एक विभाग से दूसरे विभाग में भेज दिया है।
loading...