मेरठ 22 नवबंर। बच्चों के लिए खुशखबरी अब गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार 23 नवंबर को शहर के तमाम सीबीएसई स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसा फैसला तब लिया गया जब पंजाब सरकार की ओर से शहीद दिवस की छुट्टी 24 नवंबर के स्थान पर 23 नवंबर को घोषित कर दी गई है। प्रदेश सरकार की अवकाश तालिका में शहीद दिवस की छुट्टी 24 नवंबर को ही दिखाई गई है। मेरठ स्कूल सहोदय के सचिव राहुल केसरवानी के हवाले से छपी एक खबर के अनुसार स्कूल संचालकों ने आपसी चर्चा के बाद गत मंगलवार को यह निर्णय लिया है। अब दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक सहित सीबीएसई के सभी स्कूल 23 को ही बंद रहेंगे। वहीं सीबीएसई स्कूलों में 23 को साइंस ओलंपियाड का टेस्ट होना था जो अब 24 नवंबर को होगा। यह भी चर्चा है की यूपी बोर्ड के द्वारा संचालित स्कूलों में भी 23 को ही शहीद दिवस का अवकाश पंजाब ही तरह घोषित हो सकता है।
बच्चों के लिए है खुशखबरी : अब स्कूलों की 23 नवंबर की भी छुट्टी, जानिये वजह
loading...