मेरठ 18 अक्टूबर। मवाना पुलिस ने आज सुबह सठला गांव में पटाखे के गोदाम पर छापामारी की। इस दौरान अवैध रूप से बिकने के लिये रखे पटाखों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों का कहना था कि बरामद पटाखों का जरीखा जिसमे तेज आवाज वाले बम व रोकेट आदि बरामद किये है । पुलिस ने सभी बरामद पटाखों को कब्जे में ले लिया। बरामद पटाखों की कीमत एक लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पटाखों की बिक्री पूर्ण प्रतिबंध है उसके बावजूद कस्बो व नगरों में अवैध पटाखों की चोरी छिपे बिक्री की जा रही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। चित्र में पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन युवक पटाखों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
loading...