मेरठ 6 मार्च। महापौर सुनीता वर्मा और नगरायुक्त मनोज चैहान आज कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर डा. प्रभात कुमार से मिलें और आगामी 11 मार्च से शुरू हो रहे मेला नौचंदी का कार्ड सौंपा। मेला नौचंदी को आकर्षक व भव्य बनाने के लिये मेयर और नगरायुक्त द्वारा भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। चित्र में मंडलायुक्त से मिलते नगरायुक्त व मेयर नजर आ रहे हैं।
loading...