पहले चित्र में नवनिवार्चित महापौर सुनीता वर्मा को शपथ दिलातें कमिश्नर डाॅ. प्रभात कुमार।
दूसरे चित्र में हंगामा कर रहे लोगो को समझाते कमिश्नर डाॅ. प्रभात कुमार
तीसरे चित्र में शपथ लेते पार्षद
4th चित्र में प्रसन्न मुद्रा में भीड़ से गिर महापौर पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा साथ में सुधाशू
पांचवें चित्र में वंदे मातरम गातें भाजपाई ‘
छठे चित्र में टाउनहाॅल में भाजपा महापौर का होर्डिग हटाते लोग।
सातवे चित्र में समारोह स्थल पर जुटी भीड़ को समझातें एडीएम सिटी
आठवे चित्र में वंदे मातरम के नारे लगाते पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग
नवंे चित्र में समारोह स्थल पर मौजूद सुरक्षा कर्मी
दसवें चित्र में समारोह स्थल पर पहुचने से पूर्व वंदे मातरम गाते और भाजपा के नारे लगाते भाजपा के चुने हुए पार्षद संदीप रेवड़ी आदि
ग्यारवें चित्र में समारोह में उपस्थित पूर्व महापौर हरिकांत अहलुवालिया, कैंट विधायक सतप्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगीता राहुल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल आदि
12वें चित्र में शपथ समारोह का संचालन करते नगरायुक्त मनोज चौहान।
13वें चित्र में शपथ लेने के उपरांत अपने पुत्र के साथ महापौर सुनीता वर्मा
14वें चित्र मे महापोर की शपथ लेने के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करती सुनीता वर्मा
शपथ समारोह में यह थे मौजूद – टाउन हाल स्थित शपथ समारोह में पूर्व महापौर हरिकांत अहलुवालिया, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, नीरज मित्तल, अरूण वशिष्ट, शिवांग केसरी, गणेश अग्रवाल, जगमोहन शाकाल, छावनी भाजपा के मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह के अलावा बसपा नेता पूर्व विधायक योगेश वर्मा, शाहजहां खान, सेवाराम कैन, सुधांशू, संगीता राहुल आदि मौजूद रहें।