मेरठ 17 जनवरी। मेरठ को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये नगर निगम मेयर सुनीता वर्मा द्वारा आज अपने कार्यालय में सभासदों व निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए मेयर सुनीता वर्मा ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाना हमारी प्राथमिकता हैं। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन क्षेत्रों में निगम तेजी से कार्य करेगा जो गदंगी आदि समस्याओं से अटे हुए हैं। इस दौरान वार्ड के सभासद भी बैठक में मौजूद रहे और अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
loading...